
पंजाबी समाज मेरठ ने ऋषिकेश में मनाई बैसाखी
मेरठ/ऋषिकेश - पंजाबी समाज मेरठ (रजि.) द्वारा इस वर्ष बैसाखी महोत्सव इतवार 23 मार्च 2025 को बड़ी धूम धाम से *ग्रैंड शिवा रिसॉर्ट (शिवपुरी) ऋषिकेश, उत्तराखंड* में मनाया गया। उत्तराखंड की मशहूर गायिका विजय वैशाली ने मनमोहक प्रस्तुति दी,समाज के सभी सदस्यों ने वैसाखी के इस पावन पर्व पर गुरुद्वारे में दर्शन किए व अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए भांगड़ा और गिद्दा जैसे पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किए।
सविता सोढ़ी, नीरजा नारंग, सिम्मी सरीन, शिवानी गंभीर, वंदना तनेजा, नीलू सपरा, मोनिका अरोड़ा,ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनका योगदान अतुलनीय रहा।
समाज कि महिलाओं द्वारा बहुत आकर्षक प्रस्तुति दी गई , तंबोला ,कपल डांस व कपल गेम्स कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम में मेरठ से 120 से ज्यादा समाज के मेमबेरों ने सह परिवार पहुच कर बैसाखी महोत्सव का आनंद लिया। संरक्षक श्रीमती निर्मल रामदास, संस्थापक विपिन सोढ़ी, अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष संजीव सरीन, महासचिव अमोल गंभीर, सयुक्त सचिव मुकेश तनेजा, कोषाध्यक्ष मनोज सपरा ने आए सभी लोगों का स्वागत किया व आभार प्रकट किया। डा. संजय गांधी, सुनील अरोरा, प्रिंस नय्यर, संदीप मोखा, सुनील पाली, लव खुराना, नवल अरोड़ा, एम एम रामदास, सुरेश सज्जनहार,बी के त्रिखा, सोमनाथ घई, विजय नंदा,संजय कुकरेजा, देवेन्द्र पाल सेठी, राजीव वाधवा, आदि मौजूद रहे।