हमेशा से हमारी दुर्गति और गुलामी का कारण हिन्दुओ के नेता और हिन्दुओ में बेठे गद्दार ही रहे है। यति रणसिंहानंद गिरी
प्रेस विज्ञप्ति
23 मार्च 2025
*हमेशा से हमारी दुर्गति और गुलामी का कारण हिन्दुओ के नेता और हिन्दुओ में बेठे गद्दार ही रहे है। यति रणसिंहानंद गिरी*
*यहां क्राइम चरम सीमा पर है बांग्लादेशी और रोहिंग्या का अड्डा बना हुआ है गाजीपुर दिल्ली पिंकी चौधरी*
*रोहित गुर्जर को इंसाफ दिलाने के लिए हर कदम उठाएंगे मोहित बजरंगी इकला*
आज गाजीपुर दिल्ली में 36 बिरादरी की महापंचायत का आयोजन हुआ आपको बता दें की रोहित गुर्जर की हत्या जो पिछले दोनों मुस्लिम जिहादियों ने कर दी थी उसमें अभी तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं जिसको लेकर जिसको लेकर यह पंचायत रखी गई डासना देवी मंदिर से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के शिष्य यति रणसिंहानंद गिरी जी महाराज ओर यति निर्भयानंद गिरी जी महाराज भी इस महापंचायत में शामिल हुए यति रणसिंहानंद गिरी जी ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ का प्रसाशन मुस्लिम के सामने नगमस्तक रहता है ओर ये सब हत्यारो से मिले हुए है जानबूझकर हत्यारो की गिरफ्तारी नही कर रहे है