
सुकिरण सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संयुक्त सहयोग से फ्री मैडिकल कैम्प व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत कैम्प का आयोजन
पानीपत। सुकिरण सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ( रजि ) द्वारा उज्जीवन हस्पताल और गौतम सी. सै. स्कूल, किशनपुरा, पानीपत के संयुक्त सहयोग से फ्री मैडिकल कैम्प व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत एक फ्री कैम्प का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम पार्षद वार्ड नं 17 रजनी सुरेन्द्र गर्ग ने रिबन काटकर कैम्प का उद्घाटन किया, और कैम्प का निरीक्षण भी किया।
जिसमें डॉ निखिल सचान नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ हरप्रीत सिंह विरदी, जनरल फिजिशियन, डॉ असरवी स्त्री रोग विशेषज्ञ जी ने अपनी सेवाएं दी। कैंप में एडवोकेट श्री विशाल राठी ने फ्री कानूनी सेवाओं की जानकारी दी।
कैम्प में बीपी, शुगर, व दवाईयां भी वितरित की गई। कैम्प के दौरान फ्री एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई।
स्पेशल बच्चों एवं महिलाओं को इस आधुनिक युग की बड़ी बड़ी बीमारियों से बचने के लिए खान-पान, दिनचर्या, इत्यादि के लिए प्रोत्साहित किया गया।कैम्प में भारी संख्या में मरीजों ने सेवाओं का लाभ उठाया।
कैम्प में गोरव कलसन, प्रवीण कलसन, डॉ रीना मिटाने , पारस, रोहन , कृष्ण भारद्वाज, सुदामा, दीपक बिश्नोई, डा असलम चौधरी, अनीश दहिया, लोमिश मनुखिया, सुनील सैनी, बबीता, पूजा, विक्रम राजपूत, मिठुन, मुस्कान, इत्यादि उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी।
ट्रस्ट के संस्थापक डॉ सुशील कलसन, ने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त सेवा दी है। ऐसे ही भविष्य में बढ़ चढ़ कर समाज के प्रति मानवता की भावना से जरूरतमंदों को सेवाएं देते रहेंगे।