logo

डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन एक सराहनीय प्रयास : भारत वाटवानी

नई दिल्ली।आगामी 28 मार्च को तीन दिवसीय डेंटल हेल्थ कैंप का आयोजन दिल्ली के पश्चिम विहार में होने जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी संयुक्त रूप से इंडस सिंधु ऑर्गेनाइजेशन एवं इंद्रप्रस्थ सिंधी यूथ करने जा रही है ।सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त जांच अनुभवी डॉक्टर अंकिता अर्काट द्वारा होगी।दांतों की समस्या आज की जीवनशैली और खानपान के चलते अब गंभीर हो गई है ।दांत न सिर्फ पाचन तंत्र अपितु सुंदरता के प्रतीक भी है ।इनकी देखरेख के लिए बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है और इसी के चलते इंडस सिंधु ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष नितिन कालरा ने कैंप के आयोजन की रूपरेखा तैयार की ।जिसके अब इंद्रप्रस्थ सिंधी यूथ भी जुड़ गया है संस्था की अध्यक्ष बहन कामना रमानी भी अब इसकी सफलता के लिए मेहनत कर रही है ।प्रसिद्ध समाजसेवी भारत वाटवानी ने इसकी प्रशंसा करते हुए समाज से इसमें सहभागी बनने की अपील की।

48
966 views