logo

पत्रकार से अभद्रता को लेकर पत्रकारों में आक्रोश, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

72 घंटे में दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी


लखीमपुर खीरी। शनिवार को कोतवाली धौरहरा में पत्रकार लवकुश शुक्ला से कोतवाली धौरहरा में तैनात उप निरीक्षक महेश यादव आरक्षी राजेंद्र प्रसाद व मोहित द्वारा की गई अभद्रता को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला लखीमपुर खीरी इकाई के भारी संख्या में सदस्यों ने कोतवाली धौरहरा में एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया। और तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा प्रीतम पाल सिंह को संबोधित ज्ञापन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धौरहरा सुरेश कुमार मिश्रा को सौपा। ज्ञापन के माध्यम से तीनों दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लखीमपुर खीरी के जिलाध्यक्ष नितेश अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जिला उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता व जिला महामंत्री योगेश अवस्थी ने 72 घंटे में कार्यवाही न होने पर बृहद आंदोलन की चेतावनी दी। उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया उच्च अधिकारियों से वार्ता करते हुए 72 घंटे के अंदर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान पत्रकार अनिल गौतम ओमनारायण ,शुक्ला,शोभित श्रीवास्तव ,उपेंद्र मिश्रा, बुद्धेश पांडे ,रामबाबू गुप्ता, मनोज चौधरी,सरोज तिवारी,अभिषेक गुप्ता,रवि,कमल किशोर तिवारी,अंबुज मिश्र संदीप मिश्रा,सूरज रस्तोगी,प्रदीप दीक्षित ,शिवबालक दीक्षित,लवकुश शुक्ला, प्रगेश मौर्य ,प्रमोद शुक्ला,अमित त्रिवेदी,संजय जायसवाल,राकेश श्रीवास्तव,राम सुमेर,रोहित मिश्रा,अंकित त्रिवेदी,राज कुमार आदि उपस्थित रहे।

1
596 views