logo

शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड पलवल के सदस्य बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ इस आयोजन में शामिल हुए संयोजक करतार पहलवान

ब्यूरो संवाददाता:- प्रवीण कुकरेजा


पलवल :- 23 मार्च 2025 , शहीद दिवस रैली में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। यह रैली विशेष रूप से उन वीर शहीदों की याद में आयोजित की गई, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। रैली में शामिल लोग देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद किया। शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड पलवल के सदस्य बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ इस आयोजन में शामिल हुए संयोजक करतार पहलवान ने कहा यह आयोजन केवल शहीदों की याद दिलाने का एक तरीका नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज में देशभक्ति की भावना को जागृत करने का भी एक सशक्त माध्यम है जिला अध्यक्ष दीपक तेवतिया ने कहा इस रैली को जन जागरूकता का एक महत्वपूर्ण अवसर मानते हुए शहीदों की भूमिका को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है इस रैली के मुख्य अतिथि खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम जी रहे जिन्होंने तिरंगा फहरा कर रैली को रवाना किया जिसमें धीरज कुमार युवा नेता, विपिन बैंसला भाजपा जिलाध्यक्ष, पुर्व विधायक सतीश डागर, समाजसेवी:- सुरेंद्र कुमार, धर्मवीर सरपंच छज्जूनगर, सतीश , नरेंद्र, देवेंद्र गुप्ता, रोहित, रविंद्र, राजेश जाखड़, हेमंत , सोनू, विक्रम सिंह, लक्की, कैप्टन बी स पोसवाल, महिला भाजपा जिला अध्यक्ष आशा जी आदि उपस्थित रहे ।

149
9133 views