logo

श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन प्रवचन और श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न



खीरी प्रयागराज। धर्मराज गेस्ट हाउस, खीरी कोरांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के सातवें और अंतिम दिन, आचार्य श्री रामजी पाण्डेय जी महाराज के सान्निध्य में भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का श्रवण कराया गया। 23 मार्च, रविवार को कथा के समापन दिवस पर श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ की पूर्णाहुति भी सम्पन्न हुई।

इस पावन अवसर पर कथा व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप, भक्त प्रहलाद की निष्ठा, तथा भागवत धर्म के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति प्रेम और भक्ति से भगवान का नाम स्मरण करता है, उसे निश्चित रूप से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही भक्तों ने हवन-पूजन कर आहुतियां समर्पित कीं और भगवान से लोककल्याण की प्रार्थना की। इसके उपरांत श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण किया गया। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और भक्ति-भाव से कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य किया।

कार्यक्रम के संयोजक राजेश केशरवानी और आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया एवं इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया।

1
0 views