हाड़ौती संभाग कोचिंग समिति का प्रतिनिधित्व मंडल ने उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद चन्द्र बैरवा से राजस्थान कोचिंग अधिनियम 2025में संशोधन की मांग
राजस्थान सरकार द्वारा 'राजस्थान कोचिंग अधिनियम 2025' के अंतर्गत समस्त कोचिंग संस्थानों पर लगाए गए नियम के विरुद्ध छोटे ,मझले ,लघु शिक्षण संस्थानों को ध्यान में रखते हुए उसमें कुछ संशोधन और श्रेणी निर्धारण करने की मांग की गई, ताकि बेरोजगार शिक्षक जो अपने परिवार का भरण -पोषण ,कोचिंग संस्थान के माध्यम से चलाते हैं अपने शिक्षण योग्यता प्राप्त युवा साथियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराते हैं।
ज्ञापन में बिल संशोधन की उपमुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखी। समिति के प्रतिनिधि मंडल में संभागीय अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश शर्मा ,संरक्षक राकेश मिश्रा, जिलाअध्यक्ष श्रीमती सोनिया राठौर, संभागीय महामंत्री धनेश विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष नरेश नागर एवं वीरेंद्र सर उपस्थित रहे।