logo

श्रीरामा संकीर्तन मंदिर समिति ने पांडव नगर में किया कीर्तन


राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे ओ अमर नाम दुनियां में कर जायेंगें । पं० अम्बुज मिश्रा जी ॥
पांडव नगर में राम नाम का गुणगान
मेरठ - श्री रामा संकीर्तन मन्दिर लालकुर्ती के तत्वाधान में श्री राम नवमी पर्व के 41 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 25 वें दिन पांडव नगर पार्क में राम नाम कि गंगा का प्रवाह विद्वान पं० अम्बुज मिश्रा जी ने यह कहकर प्रारम्भ किया कि " राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे ओ अमर नाम दुनियां में कर जायेंगें " और इसी के साथ प्रारम्भ हुआ राम नाम का भावपूर्वक गुणगान जिसकी कमान संभाली किरण बाधवा , मिनी सचदेवा , नवीना छाबड़ा , पूनम मुकेश , शकुन्तला ठाकुर ज्योति शर्मा मदन मोहन अरोड़ा ने । सभी पुकार उठे " सजा दो घर को गुलसन सा मेरे प्रभु राम आये हैं " तो जन साधारण भाव विभोर होकर अपनी उपस्थिति तालियों के सेवा के साथ दर्ज कराता रहा आज के मुख्य यजमान के रूप में किरण बाधवा परिवार व मदन मोहन अरोड़ा ने सेवा कि । और विद्वान पं० अम्बुज मिश्रा जी ने विधि विधान से पूजन कराया ।
ट्रस्ट के महामन्त्रि सुरेश छाबड़ा ने मदन मोहन अरोड़ा जी कि सेवाओं को देखते हुए कहा कि अवस्थ होते हुए भी उन्होंने पूरी सेवा कि । उन्होंने क्षेत्रिय पार्षद संजय सैनी का अभिनन्दन किया और उनके द्वारा कि जा रही सेवाओं के लिए श्री रामचरित मानस भेंट कि । उन्होंने बताया कि कल का कार्यक्रम आरमोनिया बैंकट हाल में होगा जिसमे महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी जी को भी सम्मानित किया जायेगा । प्रचार सचिव नवीना छाबड़ा , पं० राजेश पाराशर व श्री रामा संकीर्तन मन्दिर लालकुर्ती मेरठ के सेवादार उपस्थित रहे

55
824 views