logo

अनुपगढ़ पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्रवाई 445 ग्राम गांजे सहित आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर/अनुपगढ़
अनूपगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नेशनल हाईवे 911 के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान गौरी शंकर उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है। वह गांव 15 ए अनूपगढ़ का रहने वाला है।थाना प्रभारी ईश्वर जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान एक थ्री व्हीलर चालक पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। 43 वर्षीय आरोपी के पास से 445 ग्राम गांजा बरामद हुआ। साथ ही गांजा बिक्री से प्राप्त 4900 रुपए भी मिले। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा सप्लाई का काम करता है। वह अपने गांव से अनूपगढ़ में गांजे की पुड़िया बेचने आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल होशियार सिंह, कॉन्स्टेबल हवा सिंह, तेजपाल और पवन कुमार शामिल थे।

1
24 views