logo

RR v/s SRH राजस्थान को मिला 287 रन का लक्ष्य

RR कि टीम ने टॉस जीतते हुए पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया जवाब में ईशान किशन के शानदार नाबाद शतक बनाते हुए 106 रन कि लाजवाब पारी खेली उनका साथ देते हुए ट्रेविस हेड 67 रन बनाये और राजस्थान को पहले ही मैच में पहाड़ जैसा स्कोर थमा दीया राजस्थान और हैदराबाद का ये पहला मैच इस आईपीएल में हैदराबाद के होम ग्राउंड में हो रहा है
हैदराबाद ने इस मैच में कुल 12 six और 34 four बॉउंड्री लगाते हुए राजस्थान रॉयल के हाथ से लगभग मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया है जल्द ही राजस्थान रॉयल ये स्कोर चेस करने के लिए मैदान पर उतरेगी

5
122 views