
राष्ट्रीय शिक्षक संघ शाखा सुमेरपुर की बैठक आयोजित
आज दिनांक 23.3.2025 को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के आह्वान पर स्थानीय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सुमेरपुर परिसर हॉस्टल में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सुमेरपुर अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रवासी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह राणावत व जिला अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह राणावत की उपस्थिति में संकुल के समस्त peeo/ucceo के संयोजक सह संयोजक व महिला सहसंयोजक कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ।
1. 30 मार्च 2025 को नव वर्ष प्रतिपदा का पर्व मनाने की रूपरेखा तैयार की गई । 2.14 अप्रैल 2025 को सामाजिक समरसता दिवस के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई 3.मई 2025 में सदस्यता अभियान संकुल स्तर से प्रारंभ करने के बारे में भी विचार विमर्श किया गया ।
4. हमारा विद्यालय हमारे तीर्थ के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोला का चयन किया गया । 5.बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु ब्लॉक में से पांच विद्यालय को चयनित किया गया । उपरोक्त बैठक में राजस्थान शिक्षक संघ( राष्ट्रीय )उप शाखा सुमेरपुर के मंत्री ओमप्रकाश वैष्णव ,जिला महासमिति सदस्य मदन जी नानीवाल, कार्यालय मंत्री महेंद्र जी सुथार, प्रताप सिंह जी राजपुरोहित, दिनेश मीणा ,पूनम परिहार ,कीकाराम रागी ,दिनेश सिंह मीणा , हनवंत सिंह ,मुपाराम ,गणपत सिंह चंपावत भंवरलाल देवड़ा सभी उपस्थित रहे।