logo

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 94 वें शहादत दिवस पे एक स्मृति सभा का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन ,अंबेडकर चौक, पोखरिया, बेगुसराय में

आज 23 मार्च 2025 को आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 94 वें शहादत दिवस पे एक स्मृति सभा का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन ,अंबेडकर चौक, पोखरिया, बेगुसराय में AIDSO- AIDYO, बेगूसराय द्वारा आयोजीत किया गया! देश को विदेशी गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने और हर तरह के शोषण, अन्याय-अत्याचार व भेदभाव को समाप्त करने के लिए महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने 23 मार्च 1931 को " इंकलाब जिंदाबाद" और "साम्राज्यवाद का नाश हो" के नारे लगाते हुए फांसी के तख्ते पर शहादत को गले लगाया था। वे हमारे देश के आजादी आंदोलन की समझौताहीन संघर्ष की धारा के सशक्त प्रतिनिधि थे। वे अदम्य साहस, कुर्बानी, देशभक्ति, कर्तव्य परायणता व सत्यनिष्ठा की शानदार व अनुकरणीय मिसाल पेश कर गये।

कार्यक्रम का यूट्यूब रिकॉर्डिंग लिंक -

https://youtube.com/live/tRjEQAVQnFA?feature=shared

6
1514 views