
हरियाणा माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह जी मालवाल के निधन पर शोक सभा रखकर पुष्पांजलि अर्पित की
भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान द्वारा टीम बहरोड के तत्वावधान में हरियाणा सरकार में माटीकला बोर्ड अध्यक्ष ईश्वर सिंह जी मालवाल के असामयिक निधन पर शोक सभा रखकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय संस्थापक सत्य नारायण प्रजापति ने कहा कि ईश्वर जी का असामयिक निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता ईश्वर सिंह जी समाज के अग्रिम पंक्ति के नेता थे जिन्होंने हमेशा ओबीसी ओर और कुम्हार समाज के उत्थान के लिए जीवनभर प्रयासरत रहे। ऐसी महान शख्सियत का असमय हमें छोड़ कर चले जाना अत्यंत दुखद है यह सामाजिक और मेरी व्यक्तिगत क्षति है जिसे कभी पूरा नहीं जा सकता।
शोक सभा के संबोधन में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किशन प्रजापत ने कहा कि इनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही समाज की तरफ से ईश्वर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी राजस्थान हीरोज के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि समाज उनके सहयोग को कभी भुला नहीं सकता उनकी क्षति अपूरणीय है साथ ही अविश्वसनीय की ईश्वर सिंह जी हमें इतनी जल्दी छोड़ कर चले गए ।
सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और पुष्पांजलि अर्पित की प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र प्रजापति प्रदेश उपाध्यक्ष
ओमप्रकाश मालवा मारवाड़ जिला अध्यक्ष मोहन लाल जी सहित हीरोज की प्रदेश ओर बहरोड़ टीम के सैकड़ों सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की।