logo

दशावतार भगवान परशुराम राधा कृष्ण मंदिर में हिंदू नव वर्ष तिथि पत्रक विमोचन के अवसर पर मेरठ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय शर्मा एडवोकेट को सम्मानित किया गया

मेरठ। दशावतार भगवान परशुराम राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में हिंदू नव वर्ष तिथि पत्रक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव में भारी मतों से विजयी संजय शर्मा एडवोकेट का नागरिक अभिनंदन किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट संजय शर्मा ने तिथि पत्रक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सनातन धर्म शोध पर आधारित धर्म है। हमें पहले ही पता होता है कि चांद कब निकलेगा। पूर्णिमा के दिन चाँद पूरा दिखाई देता है इसकी जानकारी हमें पहले से ही होती है।

उन्होंने कहा हमारे ऋषि मुनि बहुत बड़े वैज्ञानिक थे, उन्होंने लाखों वर्ष पूर्व पूरे विश्व को सूर्य, चन्द्रमा, पृथ्वी, मंगल, बुध, राहु, केतु, बृहस्पति, शुक्र, शनि के साथ अन्य तारों की गति और दूरी की सटीक जानकारी दे दी थी। जिनका अनुसरण आज पूरा संसार कर रहा है। यही सनातन धर्म की विशिष्टता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र शर्मा पूर्व विधायक, विशिष्ठ अतिथि महेश शर्मा, अरविंद शर्मा का समिति द्वारा पटका पहनाकर और भगवान परशुराम की मूर्ति भेंटकर स्वागत किया गया।

पूर्व महामंत्री राकेश गौड़ ने बताया कि 30 अप्रैल को परशुराम जयंती के अवसर पर मेरठ जनपद के विभिन्न स्थानों से शौर्य यात्राएं आरंभ होंगी जिनका संगम और विराम दशावतार भगवान परशुराम राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में होगा।

अध्यक्ष सुभाष शर्मा, महामंत्री मधुमेह शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा, पंडित रामगोपाल शर्मा, मुकेश शर्मा, राकेश गौड़, कन्हैया शर्मा, एलoकेo गुप्ता, पंडित देवेंद्र शास्त्री, सुशील बंसल, वसुंधरा शर्मा, डॉo गौरव दत्ता, डॉo हरीश चन्द्र शर्मा, वीoकेo शर्मा, विवेक गौड़, ऋषभ पाराशर, विक्रम शर्मा, मोहित पाराशर, अनुज कौशिक, प्रशांत भारद्वाज, एसo केo उपाध्याय, मनोज अग्रवाल, वसुंधरा शर्मा, डॉo निर्मला शर्मा, मिथिलेश शर्मा, शालिनी शर्मा, स्नेहलता शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष शर्मा एवं संचालन कुमार किसलय शर्मा ने किया।

55
16069 views