logo

"फाग उत्सव में घुला कविता का रंग" विश्व कविता दिवस पर होली स्नेह मिलन समारोह हुआ सम्पन्न ......

झालावाड़ 22 मार्च, राजकीय हरिश्चंद्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय और अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सुधा मंच झालावाड़ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व कविता दिवस पर नगर के कवि और साहित्यकारों का होली स्नेह मिलन समारोह पुस्तकालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष जगदीश नारायण सोनी , मुख्य अतिथि चेतन्य शर्मा चेतन तथा विशिष्ट अतिथि धनीराम समर्थ रहे ।
सर्वप्रथम मंचासीन महानुभावों ने सरस्वती की तस्वीर पर पूजन अर्चन और माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया । सरस्वती वन्दना चेतन्य शर्मा चेतन ने प्रस्तुत की। पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश राव , विशाल ने अतिथियों का स्वागत कर माल्यार्पण किया । संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण सिंह हाड़ा ने विश्व कविता दिवस पर प्रकाश डालते कहा कि मानव सभ्यता के विकास में कविता का अपना ही एक अलग महत्व रहा है , कविता मानव मन की अभिव्यक्ति का एक सशक्त और सरल माध्यम है । धनीराम समर्थ ने अपनी गजल को शहिदों के नाम समर्पित करते हुए, तालियां बटोरी। सुमधुर गीतकार चेतन्य शर्मा चेतन ने रंग रंगीली होली आई रे ,,,,सुनाकर सभी को रंगों में सराबोर कर दिया। संचालन कर रहे कैलाशचंद्र राव ने अपने उद्बोधन में लोकपर्व होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सांगोद न्हाण का वर्णन किया। जगदीश नारायण सोनी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कविता और होली को एक साथ पिरोते हुए मानव केअसंवेदनशील होते व्यवहार पर चिंता व्यक्त की ।
संगोष्ठी में श्रीमती मंजू देवी तथा गौरव ने आखिर तक अपनी उपस्थिति बनाए रखी । अंत में शहीद दिवस की पूर्वसंध्या पर सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर शहिदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की ।

22
548 views