हिंदू नव वर्ष की स्वागत की तैयारी,दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है
हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 का धूमधाम से भव्य स्वागत करने की तैयारी कोरबा नगर में हो रही है। ऊर्जाधानी में इस विशाल और भव्य आयोजन को हिंदू क्रांति सेना के द्वारा स्वरूप दिया जा रहा है,30 मार्च रविवार को दोपहर 3 बजे श्री राम जानकी मंदिर सीतामढ़ी से पूजा-अर्चना के पश्चात यह दिव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी और नया बस स्टैंड पहुंचकर विराम लेगी।इस आयोजन की भव्यता और विशालता देखते ही बनेगी जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से वहां के प्रसिद्ध मंडलियों को आमंत्रित किया गया है। दर्जनों मंडलियों के कलाकारों द्वारा एक से बढक़र एक रोमांचित करती हुई प्रस्तुतियां शोभायात्रा में दी जाएंगी।