राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 53749 पदों कि भर्ती में राजस्थान जीके का वेटेज 17% से 50% करने की मांग तेज - सरकार के फैसले का इंतज़ार
प्रदेश में पहली मर्तबा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. 53 हजार 749 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा का सिलेबस कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया है, जिसमें राजस्थान की जनरल नॉलेज का वेटेज 17% ही रखा गया है. ऐसे में राजस्थान के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके, उसके लिए बेरोजगार युवा संगठनों ने सिलेबस में राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ाने की मांग उठाई है.
युवा बेरोजगारों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और कानून मंत्री जोगाराम पटेल को ज्ञापन भी सौंपा