logo

जनपद जौनपुर में माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन

जौनपुर सदर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय मंत्री श्री Girish Chandra Yadav जी के अथक प्रयासों से जौनपुर के विकास को एक और नई दिशा मिली है। उनके प्रयास से हौज से कुल्हनामऊ तक मार्ग को चार लेन बनाने एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु टेंडर खुल चुका है।

यह न सिर्फ क्षेत्र के नागरिकों के लिए सुगम यातायात का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि विकास की नई संभावनाओं को भी जन्म देगा। मंत्री जी के नेतृत्व में जौनपुर निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है।

हम सभी क्षेत्रवासियों की ओर से माननीय मंत्री जी का हृदय से आभार एवं अभिनंदन!

आपका यह समर्पण और विकासशील सोच हमें गौरवान्वित करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका मार्गदर्शन एवं सेवा इसी प्रकार निरंतर जौनपुर को आगे बढ़ाता रहे।

🚀💐 #जय_जौनपुर #विकास_की_नई_उड़ान 💐🚀”
हरिशचन्द्र पूर्व प्रधान लोहता

1
134 views