चोरों का आतंक चाय वाले का सिलेंडर लेकर कर फरार पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक चाय वाले का सिलेंडर लेकर कर फरार पूरी घटना सीसीटीवी में कैदसहारनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के नखासा बाजार अब्दुल कलाम चौक स्थित बड़ी सराय में नियामत फ्रूट बियर के बराबर में चायवाला शफीक का दिन दहाड़े सिलेंडर किया चोरी पीड़ित दुकानदार बताया कि वह दोपहर की नमाज पढ़ने गया था तभी चोरों ने दुकान में घुसकर उसका सिलेंडर चोरी कर लिया चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।