logo

मौत के हाइवे के सवाल पर एम. पी. सी. एम. ने हँस कर टाला

शुक्रवार को मालन पुर मे ओधोगिक इकाई का भूमि पूजन करने आये मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव से दैनिक भास्कर संवाददाता ने मौत के हाइवे को सिक्स लेन करने के सवाल किया तो तो उन्होंने सवाल को हँसी मे टालते हुए कहा भैया तुम्हारा भाषण सुनने थोड़े आये है,, हमको सुना लेने दो. इस अवसर पर उनके पास खड़े प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद पटेल भी हँसने लगे. इस मोके पर पास खड़े मंत्री श्री राकेश शुक्ला जी कुछ अचंभित हुए कि सी. एम. साहब इस सवाल पर क्यों हँस रहे है. पर जब उन्होंने देखा कि प्रभारी मंत्री जी भी हँस रहे है तो मंत्री जी भी हँसने लगे. मैने भी उस विडिओ को देखा है. एन. एच. 719एक मौत का हायवे है पिछले दो महीनों मे इस हायवे ने कई लोगों की ज़िन्दगीयां छीन ली, कई घर उजड़ गये, कई बच्चे अनाथ हो गये, कई कई माँ बहनो की माँग का सिंदूर उजड़ गया पर सी. एम. साहब को इन बातो से कोई मतलब नहीं कोई उचित उत्तर नहीं दिया बल्कि सवाल पर उन्हें हँसी आ रही है. सी. एम साहब कुछ जनता के लिए संबेदनशील बनो जनता के दुख दर्द को समझो.

3
429 views