मथुरा: टोल प्लाजा पर युवकों ने की फायरिंग, फैली दहशत
*मथुरा ब्रेकिंग*
*फरह के महुवन टोल प्लाजा पर कार सवारों ने की फायरिंग*
*सुबह 6:30 बजे कार सवारों की टोल कर्मियों से जमकर हुई बहस*
*मथुरा की तरफ से कार सवार तीन युवक टोल प्लाजा पर पहुंचे टोल दिए बगैर वहां से निकलने का किया प्रयास*
*हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद कार सवार युवकों ने फास्टैग से टोल का पेमेंट तो कर दिया, लेकिन निकलते समय फायरिंग शुरू कर दी, जिससे टोल कर्मचारियों में भगदड़ मच गई*
*फायरिंग होते ही कर्मचारी अपनी सीटों को छोड़कर भागने लगे, इसकी सूचना टोल कर्मियों ने पुलिस को दी*
*मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है*
*फरह पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई है*