logo

नेशनल एकेडमी स्कूल, लंभुआ में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

सनशाइन समय
सुल्तानपुर। जिले के लंभुआ स्थित नेशनल एकेडमी स्कूल, मामपुर (करनपुर) में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अरविंद सिंह (राजा) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि "बच्चे भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं और शिक्षक उनके मार्गदर्शक।" उन्होंने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मार्शल आर्ट (पेंचक-सिलाट) में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता आदर्श तिवारी, सांदली मिश्रा, रिद्धिमा, आराध्या, आकृति, अमन, शिवांश आदि को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रशासक गौतम पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। विद्यालय संस्थापक-प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय एवं मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कु. शिखा सोनी एवं उप-प्रधानाचार्य अनुपम मिश्रा ने किया। विद्यालय संरक्षक श्री हरि नारायण पाण्डेय ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रमेश दुबे, नन्हे तिवारी, रचित पाण्डेय, जयप्रकाश पाण्डेय, अवधेश नारायण पाण्डेय सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र, अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

14
953 views