हमीरपुर: बिजली विभाग की कार का टायर फटने से तीन लोग घायल...एक कानपुर रेफर. .
हमीरपुर में एक बड़ा हादसा हो गया।बिजली विभाग की कार का अचानक टायर फटने से कार डिवाइडर से टकरा गई ।जिसमें SDO शहजाद खान,चालक व संविदा कर्मी घायल हो गए ।जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।SDO शहजाद खान को गंभीर चोट आने पर चिकित्सक ने उन्हें कानपुर रेफर किया है।
यह हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के शीतलपुर गांव के पास शनिवार के दिन हुआ है।जहाँ पर ये सभी कुरारा क्षेत्र से कैंप से वापस कार्यालय आ रहे थे ।बिजली विभाग की कार का अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई ।जिसमें SDO शहजाद खान, चालक इफ्तखार व संविदा कर्मी अमिर घायल हो गए ।ये सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया।SDO शहजाद खान पर गंभीर चोटें होने पर उन्हें कानपुर रेफर किया गया है।