logo

एम्स देवघर में हृदय रोग विभाग की सुविधाएं सीमित, संसाधनों की कमी उजागर*

*एम्स देवघर में हृदय रोग विभाग की सुविधाएं सीमित, संसाधनों की कमी उजागर*
*==================*
*सूचना अधिकार (RTI) कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल द्वारा दायर आर टी आई के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार, एम्स देवघर में कार्डियोलॉजी और सीटीवीएस (कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी) विभाग की सुविधाएं अभी पूरी तरह विकसित नहीं हुई हैं।*

*संस्थान में ओपीडी सेवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन भर्ती सेवाएं केवल छोटी सर्जरी और सीमित मरीजों तक ही सीमित हैं। कैथ लैब अभी स्थापित नहीं हुई, जिससे एंजियोप्लास्टी जैसी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।हार्ट-लंग मशीन की खरीद प्रक्रिया जारी है, जिससे जटिल हृदय सर्जरी संभव नहीं हो पा रही है।*

*कार्डियोलॉजी विभाग में स्टाफ: 1 असिस्टेंट प्रोफेसर, 2 जूनियर रेजिडेंट, 3 नर्सिंग ऑफिसर है।*

*सीटीवीएस विभाग में स्टाफ: 1 असिस्टेंट प्रोफेसर, 3 नर्सिंग ऑफिसर (ओपीडी), 8 नर्सिंग ऑफिसर (आईपीडी) है।*

*सूचनाधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने कहा है कि विगत कुछ वर्षों में हृदय रोग की समस्या से अत्यधिक संख्या में लोग ग्रसित होते जा रहे हैं, उन्होंने जानकारी को सार्वजनिक करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय से संसाधनों की कमी को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की है ताकि गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को सेवाओं का लाभ अति शीघ्र मिल सके।*

4
521 views