logo

पटना मे एसीया हास्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज को अपराधियो ने मारी 7 गोली एम्स के डॉक्टर ने किया मृत घोषित।

22 मार्च समय करीब 3बजे पटना के अगम कूआ थाना छेत्र के एसिआ हास्पिटल की संचालिका सुरभि राज की हत्याकांड पटना की प्रशासनिक व्यवस्थिता
पर कही ना कही सवाल का विषय बन गई है ।
अपराधी बेखौफ होकर हास्पिटल मे घुस कर हत्याकांड कर दिए। और फरार हो गए।जब की
हास्पिटल के कई वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी की
मौजूदगी थी।लेकिन अब सवाल यह है की हास्पिटल की संचालिका सुरभि राज की हत्या
उनके चैबर मे अपराधी घुस कर 7 गोली मारकर
फरार हो जाते है। अब ये जांच का विषय है।
प्रशासनिक टीम और उच्च स्तरीय जांच टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर अपना कार्य कर रही है।



8
2499 views