logo

ब्रेकिंग न्यूज सिद्धार्थ नगर लोटन नौगढ़ मार्ग

ब्रेकिंग /न्यूज
सिद्धार्थनगर ।

लोटन सोहास तेतरी जिला मुख्यालय सिद्धार्थनगर मार्ग के ग्राम सोतीया डाड़ी मोड पर एक नई कार मारुति सुजुकी कंपनी की गाड़ी सेलेरियो चार पहिया अनियंत्रि होकर खाई में जा गिरी ,बाल बाल बचे गाड़ी में सभी 5 चो सवार

गाड़ी में सवार सभी 5 लोग सुरक्षित बचे हैं , गाड़ी क्षति ग्रस्त हालत में सोतीया डाड़ी मोड के नीचे खाई में पड़ी है

राहगीरों ने इंसानियत दिखाते हुए गाड़ी में सवार सभी 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

खाई में गिरी गाड़ी में सुरक्षित बचे गाड़ी सवारों ने बताया कि हम लोग नौतनवा शहर से सिद्धार्थनगर जिले में थाना जोगिया में मुसल्लम के घर अपने रिश्तेदार के वहां जा रहे थे ।

गाड़ी में सवार और सुरक्षित बचे जलालुद्दीन पुत्र मुनीर अहमद , ज़हरुनिषा, नरगिश और नबी हुसैन के रूप में हुआ है जो सभी नौतनवा के निवासी हैं


गाड़ी में सवार और सुरक्षित बचे जलालुद्दीन पुत्र मुनीर
ने बताया कि जोगिया में मेरी बेटी बीमार थी जिसे देखने और मिलने के लिए पूरे परिवार से हम जा रहे थे

खाई में गिरी गाड़ी संख्या UP 56 AY 0409 Suzuki सेलेरियो काले रंग की जिसके मालिक नौतनवा निवासी हेमंत चौधरी है

खाई में कार के दुर्घटना दिनांक 22 मार्च 2025 दिन शनिवार समय शाम लगभग 9 बजे की बताई जा रही है , सभी सुरक्षित हैं

रिपोर्टर
आर के यादव
सिद्धार्थनगर

7
1857 views