logo

इस देश में ये क्या हो रहा है,

कभी चाय वाले को GST का नोटिस कभी ऑटो वाले को GST और इनकम टैक्स का नोटिस क्या हमारे देश में ऑटो वाले इतना कमा लेते है जो इनकम टैक्स भर पाए आखरी हमारे देश में भस्टाचार का अस्तर कितना निचे गिर गया है | सब जगह भस्टाचार फल रहा है पहले जिस चीज़ से लोग डरते थे अब उसी चीज़ को दहले से लोग कर रहे है | खुले आम मनी लॉन्ड्री,हबाला काम चल रहा है | इसमें लोगो की कोई गलती नहीं है सारी गलती सरकार की है जो एक देश एक टैक्स लागू क्यों नहीं कर रही है | क्या कोई हेलीकाप्टर खरीदने वाला क्या 28 % GST नहीं दे सकता है ,क्या 60 lac सैलरी लेने वाला टैक्स नहीं दे सकता है | क्या इस देश में कोई ईमानदारी से काम अपराध है | क्या इस देश में कोई सरकारी तंत्र है भी या नहीं | कुछ बिज़नेस काम ईमानदारी से काम करना चाहते है लेकिन ज्यादा टैक्स के वजह से गलत काम करना पड़ता है | लेकिन सरकारी अधिकारी भस्टाचार से रंग गए है | कभी जज के पास से ब्लैक मनी कभी पुलिस के पास ब्लैक मनी | लोगो का सिर्फ पैसे कमाने पर लोग पर ध्यान ये सच है इस दुनिया में रहने के लिए पैसे दूसरा भगवान है लेकिन पैसा इतना भी जरुरत नहीं जहाँ पर लोगो पर अन्यान कर के पैसा कमाया जाए | कुछ लोग है जो दूसरे के KYC पर कंपनी ओपन करा लेते है और मनी लॉन्ड्री काम करते है | हद तो तब है जब अप्रूवल देना वाला अधिकारी अप्प्रोवे कर देता है क्या उन्हें दिखाई नहीं देता है या पैसा अँधा कर देता है | एक पिक्चर शेयर किया हो क्या ये इतना अमीर लगता है जो कंपनी कंपनी ओपन कर सके | सच में इस देश में बिज़नेस करना बहुत मुश्किल है अन्यान का चरम सिमा है वेदो में पढ़ा था जब अन्यान चर्म सिमा पर होता है ईश्वर का अवतार होता है क्या इससे भी बुरे दिन देखना बाकि है |

23
2335 views