मैया सम्मान योजना के लाभ लेने को लेकर के महिलाएं आपस में उलझी एक महिला ने दूसरे महिला को चप्पल से की भरपुर पिटाई
धनबाद अंचल कार्यालय में मैया सम्मान योजना के लाभ लेने को लेकर के महिलाएं आपस में उलझी एक महिला ने दूसरे महिला को चप्पल से की भरपुर पिटाई
धनबाद : बताते चले कि धनबाद अंचल कार्यालय में इन दोनों मैया सम्मान योजना के लाभ लेने के लिए लगातार महिलाक कतार बंद होकर योजना का लाभ लेने में लगी हुई है लेकिन सैकड़ो की संख्या में महिलाओं का हम को देखते हुए आपस में महिलाएं उलझा रही है देखते-देखते दो महिला आपस में उलझ गई मामला इतना बढ़ गया कि एक महिला ने दूसरे महिला पर चप्पल से भरपुर पिटाई कर दी हालांकि पुलिस की व्यवस्था थी फोटो मे देख सकते हैं की एक पुलिस इस महिला के झगड़े को छुड़ाने में लगे हुए हैं