logo

फिर एक बार सारंडा जंगल में मुठभेड़ नक्सली आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर घायल

कोल्हान (ब्यूरो) : चाईबासा जिला के सारंडा में आईडी ब्लास्ट में एस.आई. सहित दो जवान घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा में छोटानागरा थाना अंतर्गत वनग्राम मरांगपोंगा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में आईडी प्लांट किया गया था.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने विस्तार से जानकारी दी. चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ बटालियनों की विभिन्न टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, आदि अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इनके संबंध में विश्वस्त सूचना प्राप्त होने के आलोक में 4 मार्च से एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ 193 बटालियन के एसआई सुनील कुमार मंडल व जवान पार्थ प्रतिम डे जख्मी हो गये।

5
769 views
  
1 shares