logo

सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग को अनुचित बताया

बसपा के पूर्व सांसद व मौजूदा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी फजलुर्रहमान ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग को अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि नाम बदलने से अधिक जरूरी स्टेशन का विकास और यात्रियों की सुविधा है।
पूर्व सांसद ने इमरान मसूद पर तंज कसते हुए कहा कि देश और प्रदेश में स्थानों के नाम बदलने की परंपरा भाजपा ने शुरू की है। जो जनप्रतिनिधि अब नाम बदलने की मांग उठा रहे हैं, वे भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बजाय सरसावा एयरपोर्ट का नाम मां शाकंभरी देवी के नाम पर रखा जा सकता है।हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि जो लोग कल तक भाजपा के नाम बदलने की नीति का विरोध कर रहे थे, अगर वे आज खुद ही स्थानों के नाम बदलने की मांग करने लगेंगे, तो उन्हें भी भाजपा की लाइन में खड़ा माना जाएगा।

2
457 views