लाकावास के ग्रामीणों ने उप जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
संवाददाता रितीक शर्मा (अलवर)।
गोलाकाबास.टहला तहसील के ग्राम पंचायत धीरोड़ा स्थित लाक़ावास गांव के ग्रामीणों ने नई पंचायत के पुनर्गठन में लाक़ावास गांव को नई ग्राम पंचायत पावटा में जोड़ने की आशंका से चिंतित होकर राजगढ़ उप जिला कलेक्टर व टहला तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपनी आशंका व्यक्त करते हुए होने वाली समस्या से अवगत करवाया है
ग्रामीण कजोड़ मीणा प्रधान,रामजीलाल पटेल आदि ने बताया कि धीरोड़ा ग्राम पंचायत लाक़ावास गांव के नजदीक एवं हर प्रकार से सुविधाजनक है व ग्रामीणों को ग्राम पंचायत से सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर प्राप्त हो रही है
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि प्रार्थीयान ग्राम लाक़ावास से प्रस्तावित ग्राम पंचायत पावटा की दूरी 5 किलोमीटर होने के साथ आने जाने में भी परेशानी है अतः लाक़ावास गांव को धीरोड़ा ग्राम पंचायत से नहीं हटाए जाने का अनुरोध किया है।
इस दौरान बाबूलाल मीणा,गिर्राज मीणा,हरफूल मीणा, मुकेश मेंबर,कमल मीणा,प्रभाती लाल मीणा,टुण्डाराम मीणा,बाबूलाल नेता सहित कई अन्य ग्रामीण थे।