logo

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने शादियों में शराबबंदी व फिजूलखर्ची बंद करने का संकल्प लिया

चिड़ावा - चिड़ावा में राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश सचिव रामकुमार झाझड़िया एवं जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान के सानिध्य में चिड़ावा में पिलानी रोड़ पर बैठक कर सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किया।
महासंघ के प्रदेश सचिव (रिटायर्डXEN) रामकुमार झाझड़िया ने शादियों में होने वाले फिजूलखर्ची को बंद करने, शादियों में भोजन को थालियों में नहीं छोड़ने और शराबबंदी को सामाजिक कार्यक्रमों में प्रतिबंधित करने का संकल्प दिलाया।
इसी समय महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए आमजन को इससे प्रेरणा लेकर धरातल पर लागू करने के लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता बताई।
इस मौके पर आईआरएस महिपाल सिंह सांगवान ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चलाये जा रहें अभियान की सराहना करते हुए इस अभियान को महाअभियान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मोहनलाल , रिछपाल सिंह, आशाराम, बनवारी लाल, सुरेन्द्र काजला, ओमप्रकाश कस्वां व सुरेंद्र झाझड़िया सहित अनेक लोग मौजूद थे।

3
1362 views