logo

बजरंग सेना पदाधिकारियो ने जलदाय विभाग को दिया ज्ञापन,

बकानी/ बजरंग सेना पदाधिकारियो ने जलदाय विभाग को दिया ज्ञापन! बकानी में कम दबाव से जलापूर्ति से कस्बेवासी परेशान है, और पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर है! बकानी में रावण बरडी मंसूरी मोहल्ला व सारोतिया मोहल्ले में कम दबाव से की जा रही जलापूर्ती से क्षेत्र के लोग काफी परेशान है! जलापूर्ती कम दबाव से होने के कारण पानी के लिए आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! वही आगे जिला संयोजक श्याम कुशवाह ने बताया कि दशहरा मैदान की तरफ जाने वाली पाईप लाईन बुरी तरह से जगह जगह से टुट चुकी है, टूटी पाईप लाईन से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है! नई पाईप लाईन डालने की दरकार है, वही इस लाईन के साथ अन्य जगह भी जलापूर्ती होने से यहां का प्रेशर बिगड़ रहा यहां के साथ अन्य लाईन की जलापूर्ती नहीं की जाये ताकि कम दबाव से जलापूर्ती का दर्द आमजन को नहीं सहना पडे।! जलापूर्ती जल्द से जल्द सही की जाये व आम आदमी को दर दर भटकना ना पडे़ इसके लिए बजरंग सेना पदाधिकारी जिला संयोजक श्याम कुशवाह, जिला अध्यक्ष विपिन उपाध्याय, जिला प्रभारी अजय विश्वकर्मा, व साथ में कस्बेवासियो ने जलदाय विभाग को ज्ञापन दिया!

16
11755 views