logo

कारी शफीक उर रहमान के साथ जामा मस्जिद में हुए अभ्रद व्यवहार को लेकर समर्थकों में भारी आक्रोश जिला अधिकारी के नाम दिया ज्ञापन

मेरठ शहर काजी के लिए चला आ रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है बीते एक जुम्मे पहले करी शफीक ने एक वीडियो के माध्यम से लोगों को अवगत कराया था कि जुम्मे की नमाज के लिए मेरा जमा मस्जिद आना सही नहीं है इसलिए के मुझे जानकारी प्राप्त हुई है की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया जा सकता है जिसके चलते मैं जामा मस्जिद नहीं आ रहा हूं ताकि मस्जिद की बेअदबी ना हो और लोगों में इख़्तलाफ़ ना हो और लोगों से अमन व अमान की अपील भी की थी लेकिन दूसरे जुम्मे में कारी शफीक जुम्मे की नमाज के लिए जामा मस्जिद पहुंचे और पिछले 45 वर्षों की तरह अपनी तकरीर शुरू करने के लिए माइक मांगा लेकिन मस्जिद के जिम्मेदार लोगों ने माइक देने से इनकार कर दिया बस इसी बात को लेकर मस्जिद में तनाव शुरू हो गया पुलिस प्रशासन व कुछ लोगों ने सभी लोगों को शांत कराया इसके बाद मौलाना खुर्शीद का बयान हुआ और दूसरे पक्ष के काज़ियत के दावेदार जैनुस सलीकिन ने जकात अदा करने की बात कही और इसके बाद नमाज हुई नमाज के तुरंत बाद ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया जिसमें कारी शफीक के साथ खींचातानी मारपीट व गाली गलौज होने लगी माहौल काफी देर तक खराब रहा ईसी बीच कारी शफीक को कुछ लोगों ने बाहर कर दिया काफी जद्दो जहद के बाद पुलिस व कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा माहौल को शांत कराया गया

आलिम की तोहीन बर्दाश्त नहीं करेंगे

इसके बाद कारी शफीक के समर्थकों में आक्रोश हो गया शनिवार सुबह 10:00 बजे भारी संख्या में आरटीओ ऑफिस के पास लोग इकट्ठा होने लगे और करी शफीक के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे लोगों का कहना है कि समाजवादी पार्टी व कांग्रेस नेताओं व विधायकों ने षड्यंत्र कर कम उम्र व अनुभाविहीन युवा को अपने राजनीतिक लाभ के लिए षड्यंत्र कर शहर काजी बना दिया था लेकिन इस बात से जनता व आलिमों में आक्रोश था सूचना पाकर सिटी मजिस्ट्रेट सी ओ कोतवाली मैय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की बात सुनी सभी ने षड्यंत्र कारियो व पूर्व मुचलका पाबंद व्यक्तियों को चिन्हित कर व घटना में शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई की मांग की और करी शफीक को पूर्ण सुरक्षा दी जाए सभी लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ कोतवाली के माध्यम से जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की!

85
2932 views