logo

थाने में एफ आई आर करने आए किसानो से वर्दी की गर्मी में आरक्षको ने की अभद्रता

श्योपुर। रघुनाथपुर थाने में खेत में खडी फसल में आग लगने से नष्ट हो जाने की रिपोर्ट करने आये किसानों के साथ थाने पर पदस्थ आरक्षकों ने जातिसूचक भाषा व मारपीट कर थाने में जाने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। 

एक अप्रैल को सुबह करीब 8 बजे रामप्रसाद गुर्जर के बटाई के खेत मे रखी गेहू की फसल मे आग लग गई। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए  रामसिंह कुशवाह, बंटी गुर्जर, मुकेश माथुर, ओमप्रकाश गुर्जर आदि थाना रघुनाथपुर गये तो थाने में पदस्थ आरक्षक राजकुमार मीणा, एवं उपेन्द्र रावत ने कुर्सी पर बैठने को लेकर किसानो से अभद्रता की। आरक्षकों पर कार्यवाही की मांग को लेकर किसानो ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन दिया है एवं कार्यवाही की मांग की है।

235
14969 views