logo

नेशनल फ्रंट आफ इणडियन ट्रेड यूनियन कि बैठक।

आज दिनांक 22/03/2025 को नेशनल फ्रंट इण्डियन ट्रेड यूनियन की बैठक राष्ट्रीय सचिव के आवासीय कार्यालय सेक्टर 6 मे किया गया, बैठक मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव सह हिन्द किसान मजदूर सभा के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री इन्द्र देव महतो जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री इन्द्र देव महतो जी को यूनियन के राष्ट्रीय सचिव श्री अर्जुन महतो ने बस्त्र देकर सम्मानित किया । उसके बाद राष्ट्रीय सचिव द्वारा नेशनल फ्रंट आफ इण्डियन ट्रेड यूनियन की विस्तृत जानकारी देते हुए कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं को मुख्य अतिथि से अवगत कराया। मुख्य अतिथि हिन्द मजदूर सभा के केन्द्रीय अध्यक्ष सह यूनियन के राष्ट्रीय सचिव श्री इन्द्र देव महतो जी ने बोकारो स्टील प्लांट एवं इसके सहयोगी प्लांट सहित बेदान्ता स्टील प्लांट के सभी कर्मचारियों के विभिन्न समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए आशवासन दिए। यूनियन के विस्तार केलिए बोकारो सहित सभी कम्पनियों के लिए एक कमिटी गठन पर सहमति बनाई गई। कार्यक्रम मे मुख्य रूप निम्नलिखित कर्मचारिगण यूनियन के वरीय पदाधिकारी मुबारक अंसारी, भरत महतो, सचिन मंडल, रविन्द्र कुमार, गणेश महतो, श्री राम पंडित, सुनील महतो, लील मोहन हजाम, तुषार रंजन, पंकज कुमार, आशिस रंजन, उमेश कुमार, समीर चौहान, सोम प्रकाश, विनोद कुमार साह, रूपेश कुमार, कृष्णा प्रसाद, जवाहर महतो, बलराम, कंचन कुमार, उमेश कुमार, परमेस्वर महतो, मनीजर रजक, कन्हैया लाल, सोम प्रकाश, परशुराम महतो, एवं अगस्त दिवान आदि लोग उपस्थित रहे।

32
2390 views