logo

दिवा की जनता को पानी समस्या से छुटकारा न मिलने के कारण बीजेपी का उग्र आंदोलन का टीएमसी को इशारा

ठाणे,संवाद दाता अरविंद कोठारी
दिवा में ठाणे महानगर पालिका ने करोड़ों रूपये खर्च करके महाराष्ट्र के उप मुख्य मंत्री एक नाथ शिंदे द्वारा 600 mm पाइप लाइन का उद्घाटन किया गया ।
तब जनता को सरकार ने विश्वास दिलाया कि अब दिवेकर को भरपूर पीने का पानी मिलेगा ।बाबजूद दिवा की जनता को पीने की पानी बड़ी समस्या से आज भी जूझना पड़ है । ठाणे महानगर पालिका के नल कनेक्शन में पानी तो आता नहीं पर बिल जनता से वसूली बड़े पैमाने पे होती है ।टैंकर माफिया को लाखों लीटर पानी रोज बेचने को मिल जाता हैं पर जनता को तरसना पड़ता है।
दिवा की जनता का कहना है कि सरकार और प्रसाशन की मिली भगत है से टैंकर माफिया राज दिवा में चालू है ।
दिवा पश्चिम , ऐन.आर नगर,कृष कॉलोनी,मुंब्रा देवी कॉलोनी,नागवाड़ी इत्यादि जगह के हजारों नागरिकों को पीने के पानी ना मिलने की समस्या से रोज जूझना पड़ रहा है ।बीजेपी द्वारा पिछले 3 वर्षों से पानी की समस्या को लेकर कही निवेदन प्रशासन को दिए गए ।बाबजूद इसके प्रशासन इस पे कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है ।
भारतीय जनता पार्टी के दिवा अध्यक्ष: सचिन भोईर के मार्ग दर्शन में बीजेपी युवा मोर्चे के डॉ,सतीश केलशीकर माध्यम से दिवा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त श्री राजेंद्र गिरी को स्मरण पत्र निवेदन दिया गया पीने की पानी की समस्या को जल्दी से जल्दी हल नहीं किया गया ।तो आने वाले दिनों में बीजेपी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

270
34876 views