*एमपी में चौथी बार बढ़ी नर्सिंग परीक्षाओं की तारीखें* फर्जी नर्सिंग कॉलेज जांच हाई कोर्ट में जारी है उसके कारण लेट लतीफी हो रही है। अब अप्रैल-मई में होगी परीक्षा
*एमपी में चौथी बार बढ़ी नर्सिंग परीक्षाओं की तारीखें*फर्जी नर्सिंग कॉलेज जांच हाई कोर्ट में जारी है उसके कारण लेट लतीफी हो रही है।अब अप्रैल-मई में होगी परीक्षापहले मार्च 2025 में प्रस्तावित परीक्षाएं अब अप्रैल-मई 2025 में होंगी।2019-20 बैच के बीएससी नर्सिंग चौथे वर्ष की परीक्षाएं अब तक नहीं हुई।जो परीक्षाएं हो चुकी उसमें से भी आधे अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी किया गया।