30 मिनट तक बरसे ओले,सड़के सफेद नजर आने लगी
शुक्रवार शाम 5 बजे मौसम ने अचानक करवट बदली ।बदलो की गड़गड़ाहट के बाद जमकर वारिश और ओलावृष्टि हुई ।निपनिया,जमुनी दलको कोठार, में 30 मिंट तक ओले गिरे ।सड़के सफेद नजर आने लगी लोगो ने ओले उठाकर बर्तन में रख लिए ।ओला गिरने से गेहूं अरहर एवं आम को भारी नुकसान हुआ है ।किसानों के चेहरों में दुख साफ देखा जा सकता हैं ।किसानों की मांग है कि सरकार फसल का सर्वे कराकर अनुदान देने की कार्यवाही करें ।