logo

बाराबंकी पुलिस ने जुगराज सिंह उर्फ जोगा हत्याकांड का खुलासा कर दिया

सूरतगंज बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुगराज सिंह उर्फ जोगा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में हत्या में प्रयुक्त हथियार और मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।16 मार्च 2025 को जुगराज सिंह के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में जुगराज का शव लखनऊ के थाना माल क्षेत्र की गोमती नदी से बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने अर्पित यादव समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने 21 मार्च को मामले का खुलासा किया। मुख्य आरोपी अर्पित यादव लखनऊ के माल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। अन्य आरोपियों में आयुष रावत उर्फ मास, रोहन यादव और शोभित कुमार रावत शामिल हैं।जांच में पता चला कि अर्पित की दो साल पहले जुगराज से दोस्ती हुई थी। दोनों एक-दूसरे के घर आते-जाते थे। इसी दौरान जुगराज की नजदीकियां अर्पित की चचेरी बहन से बढ़ गईं। अर्पित को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसी कारण उसने जुगराज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।अर्पित ने अपनी चचेरी बहन से जुगराज को फोन करवाकर राशिद खेड़ा गांव के बाहर बुलवाया। वहां पहले से मौजूद अर्पित और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से जुगराज की पिटाई कर दी। हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए उसके गले में गमछे से ईंट बांधकर गोमती नदी में फेंक दिया।

4
1358 views