logo

महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय जर्जर भवन में संचालित, हादसे को सीधा आमंत्रण

सवाई माधोपुर खंडार (राजस्थान) । जिले के खंडार उपखंड मुख्यालय पर महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्यालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर जर्रर अवस्था में तब्दील होता जा रहा  है। विभाग की लापरवाही के चलते हैं यहां कभी भी, किसी भी वक्त बड़ा हादसा होने  की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। सभी कर्मचारी डर के साएं में रहकर कार्यालय में बैठककर अपनी नियमित ड्यूटी देने को मजबूर हैं, क्यों किसके लिए और कोई चारा नहीं है।

खंडार क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनीयों ने इस संबंध में बताया कि महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय पर मासिक मीटिंग ली जाती है l मीटिंग के दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय पर बैठने के लिए पर्याप्त जगह तक नहीं है, और जो पुराना भवन बना हुआ है वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं
। जिसमें कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है।

यहीं नहीं  बरसात के दिनों में कार्यालय की छत से पानी भी टपकता रहता है, जिसे कार्यालय के सभी रिकॉर्ड भी भीग जाते हैं l तथा गर्मियों के दिनों में भी भीषण धूप में बैठकर मीटिंग आयोजित की जाती है l तथा सर्दियों में कड़ाके की ठंड में बाहर बैठकर मीटिंग ली जाती है l जिसे क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी सहित स्टाफ कर्मचारीयों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। कार्यालय भवन में एक ही शौचालय है जिसकी भी स्थिति वर्तमान में काफी खराब है l महिला कार्मिकों को अनेक बार ऐसी स्थिति में समस्याओं का सामना करना पड़ता है l महिला एवं बाल विकास कार्यालय भवन के बाहर चारदीवारी नहीं होने के कारण आसपास के लोगों  द्वारा कूड़ा करकट , गोबर के ढेर , एवं छोटे बच्चों द्वारा कार्यालय के पास ही शौच करने से गंदगी कोओर अधिक बढ़ावा दिया जा रहा  है, जिसके कारण वातावरण प्रदूषित बना हुआ है।

इन हालातों में यहां मौसमी बीमारियां फैलने के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है l क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया की  साल भर से साफ- सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है
। वहीं कार्यालय के सामने प्लास्टिक और अन्य गंदे कचरे के ढ़ेर स्वच्छ भारत अभियान का मखौल उड़ाते प्रतीत हो रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। 
इनका कहना है........  लंबे समय से महिला एवं बाल विकास कार्यालय बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। एवं चार दीवारी नहीं होने से कार्यालय के आगे कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है। कार्यालय में शौचालय बना हुआ है , लेकिन वह भी क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। जिसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशाओं की मासिक मीटिंग ली जाती है। उस दौरान शौचालय नहीं होने से महिलाएं कार्मिकों को भारी परेशानी होती है। जिसको लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है l शीघ्र ही समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।
राजेश कुमार मीणा
महिला एवं बाल विकास अधिकारी खंडार  सहायक अभियंता मुरारी लाल मीणा मौके पर जाकर प्रस्ताव बनाकर लेकर आए हैं l आगे कार्रवाई की मुझे जानकारी नहीं है l बाबूजी ने प्रस्ताव भेजा या नहीं l
कनिष्ठ अभियंता प्रेमराज मीणा
सार्वजनिक निर्माण विभाग खंडार

126
14668 views
  
1 shares