logo

रायगढ़ में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली का परिणाम हुआ घोषित*

ब्रेकिंग न्यूज

चयनित अभ्यर्थियों को 24 मार्च को सुबह 6.30 बजे सेना भर्ती कार्यालय रायपुर में करनी होगी रिपोर्टिंग*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं के लिए रायगढ़ में 4 से 12 दिसंबर 2024 तक आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली का परिणाम घोषित किया गया। इसमें जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ट्रेडसमैन की श्रेणी शामिल है। चयनित अभ्यथि इस साल भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर देश की सेवा करेंगे। यह परिणाम सेना की वेबसाइट जॉइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन (www.joinindianarmy.nic.in) पर उपलब्ध होगा और सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया जाएगा।

सभी चयनित अभ्यार्थियों को 24 मार्च 2025 को सुबह 6.30 बजे सेना भर्ती कार्यालय रायपुर जो कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय किकेट स्टेडियम, नया रायपुर के पास स्थित है वहां प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच प्रलेखन के लिए उपस्थित होना जरूरी है। इन सभी सफल अभ्यार्थियों की ट्रेनिंग 01 मई 2025 से अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होगी।

*दलालों से रहें सावधान*

भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है। दलालों से सावधान रहें। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के समाधान के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 अथवा 0771-2965214 पर संपर्क कर सकते हैं।

41
2260 views