logo

थाना घुघली पुलिस द्वारा शादी का झासा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने तथा महिला के पूर्व पति द्वारा छोडे गये रुपयो को धोखे से ले लेने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज श्रीमती आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.02.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 47/2025 धारा 69,115(2), 316(2),351 (3),352 BNS बनाम इन्द्रजीत पुत्र अंगद निवासी जगदीशपुर थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर जिसमें अभियुक्त द्वारा मुकदमे से सम्बन्धित पीडिता/वादिनी मुकदमा को शादी का झासा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया तथा उसके पूर्व पति जिनकी करीब 6 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गयी है के द्वारा बैक में छोडे गये पैसो को बहला फुसलाकर निकाल लिया गया तथा शादी की बात कहने व उक्त बात किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। विवेचना के क्रम में अवलोकन बयान पीडिता अन्तर्गत धारा 180 BNSS, 183 BNSS व अन्य साक्षियो के आधार पर अभियोग में धारा 115 (2), 352 BNS का लोप किया गया। मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त इन्द्रजीत पुत्र अंगद निवासी जगदीशपुर थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर उम्र करीब 28 वर्ष की तलाश की जा रही थी कि सूचना के आधार पर दिनांक 20.03.2025 को कटैया चौराहे के पास से अभियुक्त इन्द्रजीत पुत्र अंगद उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।
*नाम व पता अभियुक्त* इन्द्रजीत पुत्र अंगद निवासी जगदीशपुर थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर उम्र करीब 28 वर्ष
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय* दिनांक 20.03.2025 समय 21.50 बजे
*गिरफ्तारी का स्थान* कटैया चौराहे के पास से
*आपराधिक इतिहास* मु0अ0सं0 47/2025 धारा 69, 316(2), 351 (3) BNS थाना घुघली महराजगंज
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 धर्मेन्द्र जैन चौकी प्रभारी जखीरा थाना घुघली जनपद महराजगंज
2. हे0का0 ज्ञानेन्द्र कुमार थाना घुघली जनपद महराजगंज
3. का0 अशुतोष राय थाना घुघली जनपद महराजगंज

9
1980 views