बरही खबर - ग्राम पंचायत खितौली में नल जल योजना में ठेकेदार द्वारा जमकर लापरवाही की गई है
ग्राम पंचायत खितौली में नल जल योजना में ठेकेदार द्वारा जमकर लापरवाही की गई है आप देख सकते हैं कि किस तरह से नल में टोंटी ना लगे होने के कारण पानी व्यर्थ बह रहा है जिससे सड़क में कीचड़ हो रहा है इससे पहले भी टंकी लीकेज होने की शिकायत की गई थी जिसे ठेकेदार द्वारा थेगडी लगवा दी गई है अब पता नहीं वह टंकी कितने दिनों तक चलती है मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड नंबर बारह में लगे नल में टोंटी न लगने से पानी हमेशा बहता रहता है ऐसे गांव में कई नल हैं