logo

छिंदवाड़ा/पांढुर्णा सांसद श्री साहू ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का सौंसर के बुनकर भाइयों के हाथों से बने अंग वस्त्र से किया अभिनंदन

पातालकोट, तामिया की बहनों के हाथों से बने फूलों के गुलाल एवं महुआ के लड्डू और स्व-सहायता समूहों की बहनों के हाथों से बने मिलेट्स के बिस्किट भी किये भेंट


छिंदवाड़ा/पांढुर्णा सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान आज उन्हें यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी से मुलाक़ात का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान सांसद श्री साहू ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का अभिनंदन पांढुर्णा जिले के सौंसर के बुनकर भाईयों के हाथों से बने हुए अंग वस्त्र से किया । प्रधानमंत्री जी को पातालकोट, तामिया की बहनों के हाथों से बने फूलों के गुलाल एवं महुआ के लड्डू भेंट किये । साथ ही स्व-सहायता समूहों की बहनों के हाथों से बने मिलेट्स के बिस्किट भी भेंट किये ।
उन्होंने बताया कि मैं प्रधानमंत्री जी की सादगी से अभिभूत हूँ, उन्होंने मुझे जो मार्गदर्शन दिया वो मेरे लिये संकल्प है, उन्हीं संकल्पों को पूरा करते हुये जनकल्याण, गरीब कल्याण एवं छिंदवाडा-पांढुर्णा के विकास के लिये मेरा जीवन समर्पित है।" उल्लखेनीय है कि सांसद श्री साहू ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को उनके जन्मदिन 17 सितंबर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसंबर तक संसदीय क्षेत्र में आयोजित 100 दिवसीय स्वास्थ्य शिविरों की विस्तृत जानकारी एवं स्मारिका भेंट की है । सांसद श्री साहू ने इस दौरान छिंदवाड़ा के विकास के लिये अति-महत्वपूर्ण परियोजना छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर-सागर तक रेल्वे लाइन बिछाने की भी माँग की।

0
0 views