
न्यायमूर्ति, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया जिला कारागार का निरीक्षण
संजय शर्मा, आइमा ब्यूरो
गाजियाबाद। डासना स्थित जिला कारागार का न्यायमूर्ति, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान, मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद (प्रशासनिक न्यायाधीश जनपद-गाजियाबाद) द्वारा मा० जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद अनिल कुमार दशम, जिला मजिस्ट्रेट महोदय दीपक मीणा, पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद राजेश कुमार, मा० सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुमार मिताक्षर, मा० मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजियाबाद जसवीर सिंह यादव, अपर जिला मजिस्ट्रेट गम्भीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी गाजियाबाद अखिलेश मोहन के साथ निरीक्षण हेतु जिला कारागार गाजियाबाद पहुंचे।
कारागार के मुख्य द्वार पर रिजर्व पुलिस लाइन गाजियाबाद के जवानो द्वारा मा० न्यायमूर्ति को गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
इस अवसर पर महिला अहाते में चन्दन के पौधे का रोपण करते हुये कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों के शिक्षण हेतु 'कल्पना चावला पुस्तकालय तथा प्रशिक्षण हेतु ब्यूटीशियन ट्रेनिंग सेन्टर' का उद्घाटन माननीय न्यायामूर्ति राजेश सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति द्वारा कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को गिफ्ट किट का वितरण किया गया तथा जेल अस्पताल में बीमार बंदियों को माननीय न्यायमूर्ति द्वारा फलाहार का वितरण भी किया गया।
माननीय न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान द्वारा कारागार चिकित्सालय, पाठशाला, एक्टिविटी सेंटर, नृत्य एवं संगीतशाला, आर्ट गैलेरी का अवलोकन किया गया। कारागार में निरूद्ध बंदियों द्वारा संगीत, भजन-कीर्तन व नृत्य की प्रस्तुति की गयी, जिसकी माननीय न्यायमूर्ति द्वारा मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की गयी। माननीय न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान द्वारा कारागार में स्थापित रेडियो सिस्टम 'जेल रेडियो परवाज' के माध्यम से कारागार में निरूद्ध समस्त बंदियों को शुभकामना देते हुये अच्छे नागरिक बनने की सलाह दिया तथा देश की प्रगति एवं विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा कारागार में निरूद्ध बंदियों के कल्याण एवं पुनर्वास हेतु संचालित कौशल विकास कार्यक्रम तथा बंदियों को प्रदान की जा रही विधिक सहायता के विषय में विस्तृत जानकरी दी गयी। माननीय न्यायमूर्ति द्वारा कारागार की साफ-सफाई, स्वच्छता व सौन्दर्याकरण एवं कारागार की अनुशासन, सुशासन एवं प्रशासनिक व्यवस्था के
साथ ही कारागार प्रशासन द्वारा बंदियों के सुधार एवं कल्याण हेतु किये जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
तत्पश्चात् माननीय न्यायमूर्ति द्वारा जिला कारागार गाजियाबाद के बंदियों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों यथा एम्ब्राईडरी, पेंटिंग, पोटरी, बेकरी, दीये, कैण्डल, गमले, पौधे इत्यादि के विक्रय हेतु कारागार परिसर में तैयार किये गये 'डासना जेल आउटलेट' का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता डॉ० एम०के० तोमर, डॉ० चंद्रप्रकाश, जेलर आलोक शुक्ला, उपजेलर अरविन्द चौहान, बी०एन० पाण्डेय, शिवानी यादव, कुन्ती दोहरे, फार्मासिस्टगण तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा इंडिया विजन फाउंडेशन की ओर से रवि व अन्य उपस्थित रहे।