logo

*शासकीय प्राथमिक शाला रजौटी में कक्षा पांचवीं के छात्रों का विदाई कार्यक्रम आयोजित*

आज दिनांक 20-03-25 को शासकीय प्राथमिक शाला रजौटी में कक्षा पांचवीं के छात्रों का विद्यालय परिवार द्वारा विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया । सर्वप्रथम शासकीय माध्यमिक शाला रजौटी के प्रधान पाठक श्री चमरु राम पैकरा जी एवं शासकीय प्राथमिक शाला रजौटी के प्रधान पाठक श्री श्याम प्रसाद गुप्ता जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर धूप - दीप जलाकर , पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात कक्षा चौथी के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना किया गया । तत्पश्चात चंदन तिलक लगाकर कक्षा पांचवीं के छात्रों का सम्मान करते हुए गुलदस्ता दिया गया । तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक श्री निरंजन मिंज सहायक शिक्षक द्वारा विदाई कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात कक्षा चौथी के छात्रा कुमारी अर्चना , संजना तथा अदिति एवं कुमारी नंदिनी के द्वारा रोचक बड़े ही भावुक विदाई गीत प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात कक्षा पांचवीं की छात्रा कुमारी अंकिता दास द्वारा प्राथमिक शाला में पांच वर्ष अध्यापन का अनुभव बताई । तत्पश्चात माध्यमिक शाला की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती जया मैडम द्बारा विदाई कार्यक्रम के संबंध विचार व्यक्त करते छात्रों को शुभाशीर्वाद देते हुए मंगलमय उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी कड़ी में माध्यमिक शाला रजौटी के प्रधान पाठक श्री चमरु राम पैकरा जी द्वारा भी विदाई कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने गुरुओं की आज्ञा मानते हुए अनुशासन में रहकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरणा दी गई । तथा अन्त में प्राथमिक शाला रजौटी के प्रधान पाठक श्री श्याम प्रसाद गुप्ता जी द्वारा विदाई कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया गया कि विदाई किसी भी हो विदाई बहुत ही दुखदाई एवं भावुक पल होता है । कक्षा पांचवीं के छात्र हमारे विद्यालय में पांच वर्ष तक रहकर अध्धयन
किए अब वे हमारे विद्यालय से दूसरे विद्यालय जाएंगे उसका दु:ख तो हमें भी है किन्तु खुशी इस बात की है कि वे अपने सुनहरे भविष्य गढ़ने आगे बढ़ रहे हैं । और आगे अंतिम मंजिल पहुंचे यह हमारी शुभकामनाएं है। अंत में छात्रों के मंगलमय उज्जवल भविष्य भविष्य की कामना करते अपने कार्य - व्यवहार से यदि उन्हें कोई कष्ट हुआ हो तो ध्यान न देने की समझाइश दी गई तथा उन्हें प्रेरित किया गया कि आप ऐसा कार्य करें जिससे आपके गांव घर माता पिता साथ में गुरूओं का नाम रोशन हो सके । तत्पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से छात्रों को कापी ,पेन भेंट किया गया । तथा भजिया , मीठा जलपान कराया गया एवं मध्यान्ह भोजन में दाल चावल , मटर , पनीर की , टमाटर की चटनी शब्जी दिया गया ।

175
1841 views