logo

*_पत्नी से परेशान होकर बोरखेड़ा क्षेत्र के लोको पायलट ने की आत्महत्या सुसाइड नोट में हुआ खुलासा_*

*_ब्रेकिंग न्यूज़_*
*_कोटा----_*

*_पत्नी से परेशान होकर बोरखेड़ा क्षेत्र के लोको पायलट ने की आत्महत्या सुसाइड नोट में हुआ खुलासा_*

*कोटा::* शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक ट्रेन लोको पायलट लोकेश मालव पुत्र रामदयाल मालव ने अपनी पत्नी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या की बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के लोको पायलट लोकेश मालव के पास एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने लिखा कि उसकी पत्नी 2 साल से नहीं आ रही है उसके 4 वर्ष का लड़का है पत्नी भी सरकारी नौकरी में है, जिसके चलते हुए परेशान होकर आत्महत्या की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।

73
2418 views