logo

मा. प्रभारी मंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक चेक व टूलकिट किया वितरित----

केंद्र व प्रदेश सरकार ने जन सामान्य के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की हैं......मा. प्रभारी मंत्री।

अमेठी। मा. राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा जी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान तहसील गौरीगंज के सभागार में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक चेक व टूलकिट वितरित किया एवं महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम के गंगाजल का भी वितरण किया। आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे मा. प्रभारी मंत्री जी ने सर्वप्रथम बाजारशुकुल में रामलीला मैदान में 37 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, 11 दिव्यांग जनों को बैसाखी, दो लोगों को कान की मशीन का वितरण किया तदोपरांत तहसील गौरीगंज के सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों क्रमशः पल्लवी को रु. 5 लाख, नीलम यादव को रुपए दो लाख, रिंपी सिंह को रुपए 3 लाख, सुधा अग्रहरि को रुपए डेढ़ लाख तथा अनुराग को रुपए 1 लाख का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया। इसके साथ ही माननीय प्रभारी मंत्री जी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों क्रमशः संगीता, हरिश्चंद्र, पूजा, श्यामा देवी, राजकुमार, संदीप, मनीषा कुमारी, सियाराम मौर्य, पुनीत व अंकित कुमार को टूलकिट तथा खाद्य प्रसंस्करण के 10 लाभार्थियों क्रमशः माया, नीतू, आरती, अनीता, ज्ञानमती, झबरा देवी, जगराना, सरस्वती, कोमल शर्मा, रंजीता को टूल किट का वितरण किया। इसके उपरांत उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 20 मृतकों के आश्रितों को रुपए 5-5 लाख का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया, मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना योजना के लाभार्थियों के खाते में रुपए पांच-पांच लाख की धनराशि पूर्व में भेजी जा चुकी है। इस अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री जी ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री जी ने जन सामान्य के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत युवाओं को रोजगार के लिए बिना ब्याज के ऋण दिया जा रहा है जिससे वह अपना उद्यम स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सके। इसके साथ ही कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत मृतक किसान के आश्रितों को रुपए 5 लाख की सहायता राशि की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब पुत्री की शादी के लिए भी सरकार कटिबंध है। माननीय प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, राशन जैसी तमाम योजनाएं सरकार जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए कटिबंध है। इस अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत ने मा. प्रभारी मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक जनपदीय अधिकारियों द्वारा पहुंचा जा रहा है पात्र लोगों को चिन्हित कर उन्हें योजनाओं से अच्छादित किया जाता है तथा जन समस्याओं का निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधांशु शुक्ला, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मो. असलम, जीएमडीआईसी दिनेश कुमार चौरसिया, एलडीएम राजीव पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी और लाभार्थी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- प्रमोद कुमार तिवारी

9
5232 views